Tuesday, October 27, 2020

Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing Kaise Kare?

 Affiliate Marketing Programs पैसा कमाने का एक अच्छा Source है। आजकल ज्यादातर काम Online हो गया है। इससे लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है।  

क्या आप भी Online Work करके कही जाए बिना पैसे कमाना चाहते है तो जाने Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing Definition

Affiliate Marketing Kya Hai


Affiliate Marketing करने से पहले आपको जानना होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है

जिसके लिए आपको Affiliate Marketing Knowledge होना जरुरी है।

Affiliate Marketing Websites या Blog से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके द्वारा Blogger किसी Company के Affiliate Marketing Programs को Join करके उनके Products को अपनी Website के जरिये Sale करवाता है। 

जिससे Blogger को उस Product की Company से Commission मिलता है, और Commission आपको Product के हिसाब से मिलता है Commission मिलना Product पर Depend करता है की वह किस Type का Product है। 

Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है बहुत से लोग इसके जरिये पैसे कमा भी रहे है, आज अधिकतर लोग Online Work करके ही अपनी Income कर रहे है।

अगर आप भी Affiliate Marketing से Income करना चाहते है तो यह एक बहुत अच्छा Option है, आप चाहे तो Affiliate Marketing Jobs भी कर सकते है Internet पर आपको बहुत सी Affiliate Marketing Jobs मिल जाएगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है।  

चलिए अब इसे और भी सरल शब्दों में समझते है।

Affiliate Marketing Meaning In Hindi


एफिलिएट मार्केटिंग मीनिंग इन हिंदी

Affiliate Marketing को हम आपके लिए थोड़ा और सरल कर देते है।

जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी Affiliate Program को Join करता है और उनके Products को अपने Sources जैसे की Blog या Website पर Promote करता है, तो उसे Affiliate Marketing करना कहते है।

Affiliate Marketing Programs Kya Hai


ऐसी बहुत सारी Affiliate Marketing Companies है जो Internet के जरिये Affiliate Marketing Programs चलाती है। Internet पर बहुत सी Companies Affiliate Marketing Programs को Promote करती है। जिनमे Amazon, Flipkart, Hostgator, Bluehost सबसे मुख्य Affiliate Marketing Examples है।

ये Companies अपने Products को Promote करने के लिए Affiliate Partners को अच्छा Commission देती है। इसे ही Affiliate Marketing Programs कहते है।

आइए अब जानते है भारत में Affiliate Marketing का रुख़।


Affiliate Marketing In India


क्या आप जानते है भारत में Affiliate Marketing कैसा है…  

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग भारत में भी की जाती है लेकिन India में कम ही लोगों को इसकी जानकारी होती है।

भारत देश दूसरा सबसे बड़ा Internet Use करने वाला देश है फिर भी India में Affiliate Marketing, Bloggers के लिए उतनी अच्छी साबित नहीं हुई है लेकिन India तेजी से Technology की और आगे बढ़ रहा है, भविष्य में Affiliate Marketing India में पैसे कमाने का एक अच्छा ज़रिया बन सकता है।

दोस्तों क्या आपका भी Affiliate Marketing करने में Interest है। आप भी किसी Company के Product Sell करके पैसे कमाना चाहते है।

तो इसके लिए आपको पहले जानना होगा की ….

Affiliate Marketing Kaise Kare –  Learn Affiliate Marketing In Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे

Affiliate Marketing सीखने के लिए ऐसे बहुत से Affiliate Marketing Course है जिन्हें आप कर सकते है। Internet पर आपको ऐसे कई Online Course मिल जाएँगे जो Affiliate Marketing के लिए आप कर सकते है। 

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate Marketing Provide करवाने वाली Website को Join करना होगा।  

इन Website के Affiliate Program को Join करना बहुत ही आसान होता हैं। इसके लिए हमें सबसे पहले इन Website पर Register करना होता हैं, उसके बाद Login करके हम उनके किसी भी Product का Link वहां से Copy कर के अपनी Website पर डाल सकते हैं।

और कोई Visitor आपकी Website से उस Company की Website के किसी Product को खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता है, इसके बदले आपको Company को कुछ भी देना नहीं होता है।

अगर आप और किसी Company के बारे में जानना चाहते है जो आपको Affiliate Program के Offer देती है तो आपको उस Company के नाम के साथ Affiliate शब्द लगा कर Google पर Search करना होगा।    

अगर वो Company Affiliate Programs Offer करती हैं तो उसका Link आपको मिल जायेगा। 

इसके बाद हम जानेंगे …


Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye


Affiliate Marketing के द्वारा बहुत से लोग आज अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। 

क्या आप भी इसके द्वारा एक शानदार Income प्राप्त करना चाहते है तो जानिए |

Affiliate Marketing Se Kaise Kamaye


ऐसी बहुत सी Companies है जहाँ आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट, Affiliate Marketing Amazon, Godaddy, Snapdeal आदि Companies Affiliate Marketing Provide करती है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको इन Website पर Account बनाना पड़ता है वहां आपको चुनना पड़ता हैं की आप किस तरह से पैसे लेना चाहते है।

जैसे अपने Bank Account में या Paypal से या और किसी तरीके से इस तरह से आपको आपका Commission आपके चुने हुए तरीके से मिल जाता है।

तो अब जान लेते है की Affiliate Marketing पर आप Account बनाकर कैसे Affiliate Marketing कर सकते है।

affiliate Marketing Account Kaise Banaye

Affiliate Marketing Registration

आप जिस भी Company के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहते है उस Company को Join करे। यहाँ हम आपको Amazon पर Affiliate Account करने के बारे में बताएँगे। 

अब हम Step By Step जान लेते है इस पर Account बनाकर पैसे कमाए।

Spet 1. वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको Https://Affiliate-program.Amazon.In/ की Website पर जाये यहाँ पर Join For Free के Option पर Click करे।


Step 2. Enter Your Details 


यहाँ आपसे कुछ Details मांगी जाएगी उसे भरे।

Email Or Mobile Phone Number – यहाँ पर अपना Email या Mobile Number डाले।
Password – इसमें Password Enter करे। 
Create Your Amazon Account – अपनी Details भरने के बाद इस Option पर Click कर दीजिये।

 

Step 3. फॉर्म भरें

अब आपके सामने एक Form आएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही Fill करे। 

Payee Name – इसमें आपको अपना Name भरना है जो आपके Bank Account में है। 
Address Line – इस Option में आपको अपना पूरा Address लिखना है। 
City – अब अपने शहर का Name लिखे। 
State, Province Or Region – यहाँ राज्य का Name लिखे। 
Postal Code – अब अपना Postal Code भरे। 
Phone Number – Phone Number भर कर Next पर Click कर दीजिये।

Next पर Click करने के बाद आपसे आपकी Website पूछेंगे। इसमें आपको अपनी Website का Name बताना है। अगर आपकी किसी तरह की कोई Website नहीं है तो आप अपने Facebook Page का Name भी यहाँ पर लिख सकते है। 

अगर आपका Facebook Page नहीं है तो यहाँ पर आप Youtube Channel की Link दे सकते है और अगर वो भी नहीं है तो आप एक Free Website बनाए और उसका Link यहाँ डालकर Next पर Click कर दीजिए।

इसके बाद आपके सामने फिर से एक Form आएगा। जिसमें आपको अपनी Website के बारे में जानकारी देनी है लेकिन इसके पहले आपको अपनी Associates Id भरना होगी। इसके बाद आप अपनी Website की जानकारी भर सकते है। 

How Do You Drive Traffic To Your Website

इसमें आपको बताना है की आपकी Website पर Visit किस तरह से आते है। इसमें आपको जो Option सही लग रहा है जैसे- Blog, Seo, Social Networks या Other Select कर सकते है।

How Do You Utilize Your Websites And Apps To Generate Income? 


यहाँ पर बताए की आप Website के पहले कैसे Income कर रहे थे वो Select करे।

How Do You Usually Build Links? 

Website में Link कैसे Add करते है उस बारे में बताये। 


How Many Total Unique Visitors Do Your Websites And Apps Get Per Month?

आपकी Website पर हर महीने कितने Visitors आते है वो बताए।

What Is Your Primary Reason For Joining The Amazon Associates Program?


अब यहाँ पर वो कारण लिखे जिस वजह से आपने Amazon Associates Program Join किया है। 

How Did You Hear About Us?


इसमें आपको बताना है की आपको Amazon Affiliate की जानकारी कैसे मिली तो यहाँ आप वो भरे।

बस अब आपको Captcha Enter करके Terms And Condition को Accept करना है और Finish पर Click करके इस Process को पूरा करे। Finish पर Click करने के बाद आपका Affiliate Account बन जाएगा। अब आप Amazon Website के Product Sell करवाने के लिए Ready है। 

तो इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न Website Join करके कर सकते है या जो भी दूसरी Affiliate Website Join करना चाहे कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों आपने Affiliate Marketing से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ पर जानी अब आप इसके द्वारा एक अच्छी Income कर सकेंगे। 

इसमें आपने जाना की 

Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे?  भारत में Affiliate Marketing का कैसा रूप है? और साथ ही Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए यह भी आपने जाना। तो दोस्तों कैसे लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment करके बताए और आप कब से Affiliate Marketing करना शुरू कर रहे है यह भी Comment करे। 

यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites- Facebook, Whatsapp, Instagram पर Share करना ना भूले। 






SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

1 comment:

  1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad affiliate marketing ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon aapka content bahut achha hai sir "keep it up".

    ReplyDelete