Thursday, October 29, 2020

Bizgurukul Review - bizgurukul fake or real?

 Bizgurukul Review - bizgurukul fake or real? 

 Bizgurukul Review


क्या आप Bizgurukul  Affiliate marketing सर्च कर रहे हो ? क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है ? क्या आप घर से अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है ? क्या आप अपने स्वयं के अतिरिक्त आय स्त्रोत (Additional Income Source) के लिए व्यवसाय शुरू करना चाहते है ? यदि हाँ , तो कृपया मेरा Bizgurukul Review चेक कीजिये | में आपको इस Bizgurukul  Product के फायदे बताने वाला हु | 

Bizgurukul एक प्रशिक्षण उत्पाद (Training Product) है | इस Bizgurukul Review में , हम चर्चा करेंगे : Bizgurukul क्या है ? (What is Bizgurukul  ?) , Bizgurukul का क्या फायदा है ? , Bizgurukul  से पैसे कैसे कमाए ? , क्या Bizgurukul Scam है ? (Is Bizgurukul  Scam?) , क्या Bizgurukul  Organic Leads Generation (leadgen) के लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट है ? Qualified Lead Generate कैसे करे ? , Bizgurukul  Product की किंमत (Price) कितनी है ?

दोस्तों शायद आप पहले से ही जानते होंगे की ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे तेज और आसान तरीका Affiliate Marketing है  

 कई लोगो ने Bizgurukul के बारे में सुना होगा , और कई ने इसके बारे में नहीं सुना होगा | खैर , कोई बात नहीं में इसके बारे में आपको बताऊंगा | Bizgurukul एक Gyankosh Education Service का ब्रांड है और Bizgurukul  प्रोडक्ट Mr. Rohit Kumar Sharma द्वारा डेवेलोप किया गया है | Bizgurukul प्रशिक्षण (Training) के साथ - साथ एक Affiliate Marketing Platform भी प्रदान करता है |Bizgurukul Product खरीदने के बाद Bizgurukul आपको Affiliate बनने की Opportunity भी देता है और आप एक Successfull Affiliate Marketer बन कर लाखो कमा सकते है | 

Bizgurukul एक E- Learning Platform है जहा पर Skill Development , Career &Business Development , Personality Development और Training भी दी जाती है | 

Bizgurukul  E- Learning Platform के साथ - साथ एक Affiliate Marketing Platform भी है | दोस्तों शायद आप पहले से ही जानते होंगे की ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे तेज और आसान तरीका Affiliate Marketing है | अलग - अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से पैसे कमाने के लिए Training भी दी जाती है | 

Bizgurukul अपने ग्राहकों को E -Learning Courses provide करने के साथ  Bizgurukul पर उपलब्ध Courses को प्रमोट करके पैसे कमाने के लिए अपने ग्राहकों को Affiliate बनने की Opportunity भी देता है | Bizgurukul एक Affiliate Network है जो विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को उन लोगो /ग्राहकों से जुड़ता है जो अपने Courses और Training से सीखना चाहते है | 

Bizgurukul की मूल्य प्रणाली 7 सिद्धांतों पर आधारित है |

1 . (Will to Win) जितना होगा :

चुनौतियों के खिलाफ जितने के लिए एक अटल इच्छाशक्ति हमारे संचालन के मूल में है और यही हम अपने प्रशिक्षण प्रणाली के माध्यम से अपने सहयोगियों में अपने जीवन और करियर की सभी परिस्थियों में एक विजेता के रूप में उभरने के लिए प्रदान करते है | 

2 . Commitment to Customers (ग्राहकों के लिए प्रतिबद्धता ) :

हम हमेशा Products , Service और System के मामले में अपने ग्राहकों को बेस्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है | 

3 . Integrity (एकता ) :

एकता हमारा महत्वपूर्ण सिंद्धांत है और हम अपने बिज़नेस के सभी क्षेत्रो में इसका पालन करते है | 

4 . Personal Accountability (व्यक्तिगत स्वीकृति):

सफलता की यात्रा शुरू करने के लिए , खुद के साथ ईमानदार होना चाहिए और व्यक्तिगत जवाबदेही आपके प्रयासों को ट्रैक करने और उन्हें बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकती है | 

5 . Respect for People (लोगो के लिए सम्मान) :

ग्राहकों , कंपनी के कर्मचारियों और साथी सहयोगियों का सम्मान हम दिल से करते है | 

6 . Continuous Learning (सतत प्रतिक्षण) :

एक विजेता हमेशा आजीवन सिखने वाला होता है | Bizgurukul में हम अपने अनुभवों और अन्य स्त्रोतों से सिखते रहते है  ताकि  आप बेहतर सेवा देने के लिए खुद को विकसित और उन्नत कर सके | 

7 . Quality (गुणवत्ता) :

एक संगठन के रूप में गुणवत्ता हमारे गाहको के लिए Product (उत्पाद) , Services (सेवाओं) , System (प्रणाली) और प्राथमिकता के मामले में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर है | 

यह भी पढ़े :

Clickbank Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

Pinterest से पैसे कैसे कमाए 

Is Bizgurukul Scam ?

आपने पहली बार इसके बारे में सुना होगा तब आपके मन में यह सवाल जरूर पैदा हुआ होगा , और यह वास्तिक है , सवाल जरूर होना चाहिए  क्योकि  हम अपने पैसे बिज़नेस के लिए इन्वेस्ट / खर्च कर रहे है | दोस्तों में आपको बता दू की Bizgurukul एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप घर बैठ कर आराम से पैसे कमा सकते है | कोरोना महामारी में लोगो को पैसे कमाने में सबसे अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है | 

Bizgurukul is a GST registered company esrablish in 2020. They create a product related to digital marketing and like personality development and other such as communication skill, advance personality development, master in public speaker,story teller and infuence.

Bizgurukul एक GST पंजीकृत कंपनी 2020 में स्थापित हुई है | वह Digital Marketing से संबंधित Product और Personality Development और Communication Skill , Advance Personality Development , Master in Public Speaker , Story Teller और Infuence जैसे अन्य Products का निर्माण करते है |


Bizgurukul Affiliate Marketing की सर्वश्रेष्ठ बात 

यदि में बिगिनर के रूप में कहता हु , तो में आपको कहना चाहूंगा की यह उन लोगो के लिए बेहतर है जो वास्तव में ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है और वे सीखना चाहते है की Affiliate Marketing कैसे शुरू करे , यह कैसे काम करता है , हम कितना Profit(लाभ) प्राप्त कर सकते है ? , Profit कमाने में कितना समय लगेगा ? और कई अन्य प्रश्न है तो में वयक्तिगत रूप से सलाह देता हु की पहले आपको Google , Youtube और अन्य Social Media Platform पर ठीक से शोध करना चाहिए फिर आपको खरीदना चाहिए | क्योकि आपके शोध के बाद आप निवेश और निरंतरता की अवधारणा को समझेंगे , जिसे आपको बनाये रखना होगा तब आप इस प्रोडक्ट को आजमाएंगे | लेकिन आप Affiliate Marketing के बारे में काम जानते है तो आप समझेंगे की यह सबसे लाभदायक प्रोडक्ट है | इस प्रोडक्ट के माध्यम से आप 30,000/-  से  40,000/- प्रति माह कमा सकते है | यदि आप हार्ड वर्क करते हो तो कोई कोई लिमिट नहीं है लेकिन यदि आप दिन में 2 या 3 घंटे काम करते है तो आप कम से कम 10,000/- और 10,000/- से अधिक कमा सकते है | यह आपके ट्रैफिक पर निर्भर करता है की आपको कितने लोगो तक पहुंचना है और उनके साथ बात करना है या चैट करना  है इत्यादि | 

Bizgurukul Affiliate Marketing की कठिन बात | 

यदि आपके पास इंस्टाग्राम , फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट नहीं है तो इस प्रोडक्ट को खरीदने के बाद आपको सोशल मीडिया पलटफोर्म पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा | नए  सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के बाद नियमित रूप से पोस्ट करे और पर्याप्त पोस्ट के बाद हर दिन 15 से 20 लोगो को Follow करे और अपना Personal Brand (Instagram , Facebook इत्यादि पर अच्छा Bio) बनाये | फिर लोग आपको फॉलो करना शुरू करते  है तब आप लीड (ग्राहक) प्राप्त करेंगे | चिंता मत करो अगर आप इस प्रोडक्ट खरीदते है और बिज़नेस शुरू करते है , तो आपको सभी प्रशिक्षण मिलेंगे की नए लोगो के साथ कैसे बात करे , वहा समस्या का समाधान कैसे करे , आपको उनके साथ कितना समय बिताना है , इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए पोस्ट कैसे बनाए  , इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए कहानी कैसे बनाए , आपको किस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना है और कई अन्य चीजें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आपको मिलेंगे | शुरुआती दिन के लिए कम से कम 3 से 4 सप्ताह का समय लगेगा | इसलिए अगर आप शुरुआती है तो आपको धैर्य रखने की जरुरत है | तब आप समझेंगे की क्या Bizgurukul Scam है या नहीं ?

यह भी पढ़े :

Leadsark Affiliate Program - Leadsark Review 

Is Leadsark Scam ?

अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न 

Bizgurukul Owner Name ?

Bizgurukul owner name
 
Bizgurukul एक Gyankosh Education Service का ब्रांड है और Bizgurukul  प्रोडक्ट Mr. Rohit Kumar Sharma द्वारा डेवेलोप किया गया है |

Bizgurukul fack or real

Bizgurukul एक GST Registered Company है और इसे 2020 में स्थपित की गई है | Bizgurukul मालिक  Mr. Rohit Kumar Sharma है | 2020 में  Lockdown के  समय में Online पैसे कमाने में बहुत सारे लोगो की हेल्प की है | आप Bizgurukul के Earning Proof भी Bizgurukul में जुड़े लोगो से पूछ सकते है और Bizgurukul के कोर्स का Review भी देख सकते है | 

निष्कर्ष :

Review पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद | मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल " Bizgurukul Review , bizgurukul fake or real? , affiliate marketing " पढ़के आपके बिज़नेस के लिए सर्वोत्तम निर्णय लेने में आपको  सहायता मिलेगी | 

दोस्तों आपके मन में कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट में पूछ सकते है और आप हमे सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है | मुझे विश्वास है की आप अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले इसके बारे में और भी जाने Bizgurukul के webinar attend करे और बाद में सोच समझ कर निर्णय करे | 

दोस्तों ऐसे ही नई जानकारिया पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर visite करते रहे और अपने अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब भी कर लीजिये | इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | Thank you . 


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 Comments: